गुस्साए पति ने पत्नी का गला दबाया, मरा समझकर खुद ट्रेन के सामने कूदा, मौत

गुस्साए पति ने पत्नी का गला दबाया, मरा समझकर खुद ट्रेन के सामने कूदा, मौत


भिलाई। शहर के कुम्हारी थाना क्षेत्र के वाॅर्ड 14 में रविवार को एक शख्स से पारिवारिक विवाद से तंग आकर पत्नी का गला दबा दिया। पत्नी को मरा समझकर खुद ट्रेन के सामने कूद गया, इससे उसकी मौत हो गई। घटना में महिला की हालत गंभीर है। पुलिस महिला के बच्चों से भी पूछताछ की जा रही है। मरने वाले का नाम चंदू चंद्राकर है। वह पहले भारतीय जनता पार्टी से भी जुड़ा था।


थाना प्रभारी आशीष यादव ने बताया कि चंदू चंद्राकर और उसकी पत्नी रेखा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मारपीट के बाद चंदू ने पत्नी का गला दबाकर मारने की कोशिश की। महिला बेसुध होकर जमीन पर गिर गई। विवाद के दौरान घर में 13 वर्षीय बड़ी बेटी घर पर थी। मां को बेहोश देखकर बेटी मौसी के घर गई। और रेखा को अस्पताल ले जाया गया। चंदू कोई काम नहीं करता था। घर का खर्च पत्नी सिलाई करके चलाया करती थी।