जनसेवक श्रीमंत सिंधिया जी कभी पद और कुर्सी की लालसा नहीं करते  है----समीर दतिया 

जनसेवक श्रीमंत सिंधिया जी कभी पद और कुर्सी की लालसा नहीं करते  है----समीर दतिया 


जब कोई नेता मप्र में दिख नही रहा था तब जननायक


दतिया । श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी भाजपा  केंद्र की  मोदी और प्रदेश की शिवराज सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सत्ता परिवर्तन के लिए और कांग्रेस की प्रदेश में वापसी बा सरकार बनाने के लिए जेब मे प्याज रखकर 46℃ तापमान में पसीने से लथपथ पग पग चलकर और घर घर जाकर सरकार लाए थे 15 साल बाद और कुछ लोग बोल रहे हैं क्या किया 
    मध्यप्रदेश में श्रीमंत सिंधिया जी की संघर्ष और कार्यकर्ताओं की मेहनत जनता के आशीर्वाद से सरकार बनी है सिंधिया जी ने प्रदेश की जनता से वादे किए हैं और कुछ गलत नहीं कहा है कि अगर प्रदेश की कमलनाथ सरकार वादे पूरे नहीं करेगी तो जनता के साथ सड़क पर सिंधिया जी साथ हैं
  श्रीमंत सिंधिया जी की दम पर प्रदेश में सरकार में बैठे लोग बयानबाजी करने की वजह वचन पत्र में दिए हुए वादे पूरे करें।