कमलनाथ और सिंधिया की तनातनी पर बोले शिवराज, ”दोनों एक दूसरे को निपटाना चाहते हैं”

कमलनाथ और सिंधिया की तनातनी पर बोले शिवराज, ”दोनों एक दूसरे को निपटाना चाहते हैं”





भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ के बीच आपसी मनमुटाव की खबरों पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिक्रिया दी है।


उन्होंने कहा, ”दोनों एक दूसरे को निपटाना चाहते हैं. इस चक्कर में प्रदेश निपट रहा है मेरा. मेरी जनता निपट रही है. प्रदेश का कबाड़ा हो रहा है. प्रदेश को तबाह कर रहे हैं।



संत रविशंकर महाराज के एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने सागर पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से जब पत्रकारों ने पूछा कि अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में आते हैं तो क्या आप उन्हें स्वीकार करेंगे? तो उन्होंने कहा, ”मैं काल्पनिक सवालों के जवाब नहीं देता।


वहीं मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष को बदले जाने संबंधी सोशल मीडिया पर चल रही खबरों पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गोपाल भार्गव जी नेता प्रतिपक्ष बने रहेंगे।


आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच का मनमुटाव अब सार्वजनिक हो गया है।


ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ‘वचन पत्र’ में किए गए वादे पूरा नहीं करने पर अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने की बात कही थी. इसके जवाब में मुख्यमंत्री कमलनाथ से पूछे जाने पर उन्होंने जवाब दिया था, ”तो उतर जाएं.