मंत्री कवासी लखमा बोले- गुटखा और तंबाकूयुक्त पान मसाला बेचने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग कार्रवाई करेगा

मंत्री कवासी लखमा बोले- गुटखा और तंबाकूयुक्त पान मसाला बेचने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग कार्रवाई करेगा


धमतरी। अगर सबकुछ ठीक रहा तो बहुत जल्द छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से बिकने वाले गुटखे, तंबाकू और जर्दायुक्त पान मसाले की बिक्री पूरी तरह से बैन हो जाएगी। इसको लेकर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने दावा किया है। उन्होंने कहा है कि आबकारी विभाग प्रदेश में खुले तौर पर बिकने वाले प्रतिबंधित गुटखे और शराब दुकानों के इर्द गिर्द चलने वाले अवैध खोमचों पर सख्ती से कार्रवाई करेगा। इससे पहले गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी ऐसे विक्रेताओं पर कार्रवाई की बात कह चुके हैं।


धमतरी दौरे पर पहुंचे आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि बहुत जल्द इसकी शुरुआत शराब दुकानों के आसपास चल रही बिक्री से शुरू होगी। उन्होंने कहा कि गुटखे पर पूरी तरह से रोक के लिए सरकार योजना बना रही है। भाजपा शासन के दौरान ही जर्दायुक्त गुटखे की बिक्री और बनाने पर कानूनी प्रतिबंध लगाया गया था। हालांकि, इसका कुछ खास असर नहीं दिखा।


इससे पहले गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी रविवार को कहा था कि प्रदेश में हुक्काबार को पूर्णत बंद करने के फैसले के बाद अब प्रदेश सरकार गुटखा पर भी सख्त होने वाली है। उनका मानना है की लगातार प्रदेश में जिस तरह से हुक्काबार से युवा पीढ़ी शामिल है, वो नशे के गिरफ्त में आ रहे थे। इसको देखते हुए हुक्काबार को पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया गया। उसी तरह अब गुटखे पर भी पूर्ण तरह से नकेल कसी जाएगी। प्रदेश में कहा नशा और सट्टा पर फोकस किया जा रहा है।