नये प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा आज संभालेंगे MP बीजेपी की कमान
भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा आज से अपनी नई पारी का आगाज करने जा रहे हैं। वे शाम चार बजे प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पदभार ग्रहण करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक दिन पहले शर्मा के नाम का ऐलान किया था। शर्मा रविवार को राम राजा सरकार का दर्शन करने के लिए ओरछा गए थे। रविवार रात ओरछा से वे ग्वालियर के लिए रवाना हो गए हैं। ग्वालियर में माता-पिता का आशीर्वाद लेने के बाद आज वे दोपहर बाद शताब्दी एक्सप्रेस से भोपाल आ गए हैं। पदभार ग्रहण करने के लिए उनके समर्थक एक जुलूस के रूप में रोड शो कर रहे है जो कि हबीबगंज रेलवे स्टेशन से शुरू हो गया है जो नए भोपाल के कई रास्तों से होते हुए प्रदेश भाजपा कार्यालय पर जाकर समाप्त होगा जहां वह निवर्तमान अध्यक्ष राकेश सिंह से पदभार ग्रहण करेंगे। इस मौके पर लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गहलोत, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते समेत मध्यप्रदेश के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।