पत्नी के चरित्र पर शंका के चलते वैलेंटाइन डे के दिन ही कर दी उसकी हत्या
भाटापारा, बालोदबाजार। अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका कर एक युवक ने वैलेंटाइन डे के दिन टंगिया से उसकी हत्या कर दी। साथ ही पत्नी के पहने हुए गहनों को बेच दिया। पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामला भाटापारा ग्रामीण थाना के ग्राम कोनी बंजर का है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम कोनी बंजर में बोरबाड़ी खेत में 14 फरवरी को अज्ञात महिला की लाश मिली। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। लाश की शिनाख्त होने पर पता चला कि महिला ग्राम की ही है। उसकी लाश जीवन रजक के खेत में बबूल पेड़ के नीचे मिली। जिसे किसी धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस ने शक के आधार पर मृत महिला के पति चेतन वर्मा से कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में चेतन टूट गया और उसने बताया कि मेरी पत्नी सुशीला वर्मा का अवैध संबंध था। जिसको बार-बार मना करने के बावजूद नहीं मान रही थी।
14 फरवरी को बोर बाड़ी कांटा घेरा लगाने के दौरान मेरी पत्नी सुशीला वर्मा झगड़ा करने लगी तो मैं गुस्से में आकर हाथ में रखे टंगिया से उसके सिर व गला में मारकर हत्या कर दी और पत्नी के पहने गहनों को निकाल कर बेच दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयोग हथियार और गहनों को बरामद कर आरोपित पति चेतन वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है।
भाटापारा की ज्वेलरी दुकान में बेचा गहना:-
आरोपित ने पत्नी की हत्या कर उसके पहने पैर की चांदी का लच्छा व करधन को निकाल लिया था। गहने और हत्या में प्रयुक्त टंगिया को अपने मचान खेत में छिपाया था। लच्छा को बलौदिहा महराज रामकुमार शर्मा भाटापारा की दुकान में 16000 रुपये में बेचा था। करधन को मुंधड़ा ज्वेलर्स के दुकान में 1000 रुपये में गिरवी रखा था।
आरोपित की निशानदेही पर लच्छा, करधन व टंगिया को बरामद कर लिया गया है। मामले को सुलझाने में थाना भाटापारा ग्रामीण थाना प्रभारी नरेश चौहान, उनि नरेन्द्र सिंह, सउनि वीएन सिंह, प्रआर माधो प्रसाद साहू, आरक्षक जेठूराम मनहरे, टिकेश्वर साहू, दिनेश जांगड़े, सतीश साहू व शहर पुलिस के थाना प्रभारी महेश ध्रुव व आरक्षक भरतभूषण पठारी, नरेन्द्र निषाद का योगदान रहा।