ताज एक्सप्रेस की बोगी में धुआं निकलने से फैली अफरा तफरी

ताज एक्सप्रेस की बोगी में धुआं निकलने से फैली अफरा तफरी


दतिया। ताज एक्सप्रेस की बोगी में धुआं निकलने से फैली अफरा तफरी। झांसी से नई दिल्ली जाने वाली ताज एक्सप्रेस के बोगी नम्बर डी 11 में धुआं निकलने से फैली अफरा तफरी। कोटरा स्टेशन पर रेल रोककर की गई जांच। धुआं निकलने के बाद डिब्बा से उतरे यात्री। करीब 15 मिनट बाद कोटरा रेलवे स्टेशन से रवाना हुई ताज एक्सप्रेस।