बोर्ड परीक्षा में केवल नीले पेन से लिखें उत्तर, ब्लैक समेत अन्य पर पाबंदी
बिलासपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बोर्ड परीक्षार्थी को केवल ब्लू पेन से परीक्षा के दौरान उत्तर लिखने का निर्देश दिया है। पहले ब्लू (नीला) और ब्लैक (काला) दोनों ही तरह के पेन का इस्तेमाल उत्तर लिखने के लिए किया जाता था, लेकिन इस बार बोर्ड परीक्षा में इसे बदल दिया गया है। इसको लेकर स्टूडेंट्स और पैरेंट्स ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। साथ ही स्कूलों ने भी स्टूडेंट्स को दिशा-निर्देश दिए हैं कि वे परीक्षा केंद्र पर जाने के बाद क्या-क्या सावधानियां अपनाएं।
चूंकि कक्षा 10वीं वाले पहली बार बोर्ड एग्जाम में बैठ रहे हैं, तो उनके लिए प्रैक्टिस बहुत जरूरी है। दूसरा, स्टूडेंट्स परीक्षा में सिर्फ नीले रंग का पेन उपयोग करें। काले या किसी रंगीन पेन का उपयोग नहीं कर सकते हैं। यदि उन्हें डायग्राम, टेबल या फ्लो चार्ट बनाना है, तो उसके लिए पेंसिल का उपयोग कर सकते हैं। स्टूडेंट्स के लिए जरूरी है कि वे अपना एग्जाम सेंटर एक दिन पहले ही देखकर आएं। इससे वे एग्जाम के दिन लेट नहीं होंगे और सेंटर ढूंढने में उन्हें कोई समस्या नहीं होगी।
अगर एग्जाम सेंटर पर उनका एडमिट कार्ड खो जाता है, तो उन्हें अपने सेंटर के इनविजलेटर को तत्काल सूचना देनी होगी। वे एडमिट कार्ड की कॉपी उपलब्ध कराएंगे। एडमिट कार्ड पर पैरेंट्स के सिग्नेचर होना जरूरी है। स्टूडेंट्स सेंटर पर अपने स्कूल यूनिफॉर्म को पहनकर और आई-कार्ड लेकर जाएं। अग परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र में मिस प्रिंट या कोई गलती दिखाई देती है तो इंग्लिश वाले सवालों को पढ़ना प्रिफर करें। सेंटर पर किसी अन्य समस्या के लिए स्टूडेंट इनविजिलेटर की सहायता ले सकते हैं।